बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में शराब के दुकान के पास अराजकतत्वों ने रविवार की रात में मड़ई में चल रहीं दो दुकानों को जला दिए |
![]() |
चहनियां में जले दुकानों को दिखाते दुकानदार, Photo- Purvanchal Crime |
चहनियां, चंदौली | बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में शराब के दुकान के पास अराजकतत्वों ने रविवार की रात में मड़ई में चल रहीं दो दुकानों को जला दिए और साथ ही सारा सामान निकालकर भाग रहे दो व्यक्तियों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। इस घटना से छोटे दुकानदारों में दहशत व्याप्त है |
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के चहनियां कस्बा में देशी शराब की दुकान के पास 100 मीटर दूरी पर चहनियां के रहने वाले रबिन्द्र सोनकर व कांवर के रहने दशरथ सोनकर की चाय पान की दुकान थी। रविवार की देर रात को कुछ अराजकतत्वों ने किसी बात को लेकर रविन्द्र के दुकान में रखा,बर्तन, चौकी , बाल्टी,ड्रम ,नकद दुकानदारी के 18 हजार रुपये व दशरथ के दुकान से कुछ सामान लेकर भागने के पहले दोनों दुकानों में आग लगा दिए , तभी आग लगाकर भाग रहे दो लोंगों राजा राम व भोंदू कुमार नामक व्यक्तियों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिए।
इस संदर्भ में हल्का इंचार्ज एसआई अभिनव गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।