कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक और जेल में बंद उनके करीबियों सीबीआई जल्द पूछताछ शुरू करेगी |

विनय पाठक से पूछताछ को लेकर कागजी तैयारी में जुटी CBI

👉एसटीएफ की ओर से सौंपे गए जांच रिपोर्ट का कर रही स्टडी
लखनऊ। कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक और जेल में बंद उनके करीबियों सीबीआई जल्द पूछताछ शुरू करेगी । इसे लेकर एसटीएफ से मिली लंबी जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर कागजी तैयारी में जुट गयी हैं । सूत्रों के मुताबिक इनके अलावा प्रो. पाठक के तैनाती वाले विश्वविद्यालों में जिम्मेदार पद पर रहे लोगों से भी पूछताछ सीबीआई की योजना बना रही है।
बता दें कि एसटीएफ की जांच रिपोर्ट में आगरा, एकेटीयू तथा बरेली में नियुक्ति, निर्माण, निविदा और अन्य कई मामलों में प्रो पाठक द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की लंबी फेहरिस्त सामने आ रही है। आगरा, एकेटीयू में विभिन्न कार्यों के नाम पर जिन-जिन बैंक खातों में पैसे भेजे गए हैं, उनका भी ब्योरा रिपोर्ट तैयार किया गया है में है।
प्रोफेसर पाठक के करीबी अजय मिश्रा की कंपनी एक्सलिक्ट प्राइवेट लिमिटेड की प्रिंटिंग प्रेस से कानपुर विश्वविद्यालय के अलावा 10 अन्य विश्वविद्यालयों के प्रश्न पत्र (एग्जाम पेपर ) बरामद हुए थे। कानपुर विश्वविद्यालय ने फरीदाबाद की सॉलिटेयर प्रिंटो टेक को प्रश्न पत्र छापने का ठेका दिया गया था, लेकिन वह अजय मिश्र के प्रिंटिंग में छप रहे थे। भ्रष्टाचार के इन सारे मामलों का दस्तावेजी सबूत वाया एसटीएफ सीबीआई के पास पहुंच चुकें हैं। जिसका अध्ययन कर रही है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम | मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.