गोरारी गांव में कल शाम किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया बवाल में एक पक्ष ने जेसीबी के द्वारा दूसरे पक्ष के घर को तहस-नहस कर ढा दिया |
बबुरी, । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में कल शाम किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया बवाल में एक पक्ष ने जेसीबी के द्वारा दूसरे पक्ष के घर को तहस-नहस कर ढा दिया। और घर के सामानों को गाली गलौज करते हुए इधर-उधर फेंक दिया।
जिस पर प्रथम पक्ष विक्रम चौहान ने चार नामजद व्यक्तियों नवीन सिंह विवेक सिंह विशाल सिंह वह विक्रांत सिंह पुत्र गढ़ पारस सिंह के ऊपर धारा 427 व 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।
इस संदर्भ में इंस्पेक्टर बबुरी राजेश सरोज के द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में प्रार्थना पत्र मिलने स्वर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेसीबी को तत्काल सीज कर दिया गया है। उक्त प्रकरण की जांच कराई जा रही है ।जांच उपरांत अभियुक्तों के ऊपर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।