सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व कन्दवा पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आज सुबह बरहनी तिराहा के समीप ट्रक पर लदे 65 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया |
धीना / कंदवा । सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व कन्दवा पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर रविवार की सुबह बरहनी तिराहा के समीप ट्रक पर लदे 65 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया।अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से खरीदकर ट्रक से बिहार बेचने जा रहा था।मौके से दो अतर्राजीय तस्करों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया।
एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक पर अवैध शराब लादकर तस्कर बिहार बेचने जा रहे थे। सूचना पर तत्काल कन्दवा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रजत पांडेय, मनीष यादव, अवधेश पटेल, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, सतेंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, आंनद सिंह, कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह, प्रीतम कुमार, राजेश यादव, सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, अजीत सिंह, नीरज मिश्रा, गणेश तिवारी आदि ने बरहनी तिराहे पर ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से खरीदकर तस्कर बिहार बेचने जा रहे थे।पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर 30 वर्षीय शिवा सैनी व 23 वर्षीय दीपक कुमार बंजारा निवासी गढ़ी सराय नामदार थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया।इस मौके पर सीओ सदर रामबीर सिंह व अन्य पुकिसकर्मी मौजूद रहे।