राजधानी के दुबग्गा कोतवाली में एक युवती ने अपने ही गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ यौन शौषण का मुकदमा पंजीकृत कराया है । उसका आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करता रहा।
लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा कोतवाली में एक युवती ने अपने ही गांव के रहने वाले युवक के खिलाफ यौन शौषण का मुकदमा पंजीकृत कराया है । उसका आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करता रहा।
जब वह युवती गर्भवतीहो गयी तब आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। तबीयत बिगड़ने पर जब परिजन युवती को अस्पताल में ले गए। तब परिजनों को युवती के गर्भपात करने की जानकारी हुई।
यह मामला है दुबग्गा कोतवाली अन्तर्गत एक गांव का ,जहां एक युवक वहां की तस्लीम को दो साल से शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था। जब कुछ महीने बाद वह गर्भवती हो गई तब जिसके बाद आरोपी ने युवती का गर्भपात करा दिया। तबियत बिगड़ने पर युवती के परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसके गर्भवती होने की जानकारी मालूम हुई।
फिर इसके बाद पीड़िता ने दुबग्गा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। जेल जाने के डर से आरोपी ने पीड़िता से निकाह तो कर लिया, लेकिन कुछ ही दिन बाद आरोपी फरार हो गया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने भी युवती को घर से निकाल दिया। इस घटना के बाद युवती ने संबधित कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराई है।
दुबग्गा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदोरिया ने बताया कि दंपति के बीच विवाद होने के कारण मामला मीडिएशन के लिए भेज दिया गया है। जहां से आदेश मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।