02 शातिर वाहन चोर 04 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 जनवरी 2023

02 शातिर वाहन चोर 04 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार

इलिया पुलिस टीम को सूचना मिली की शहाबगंज के रास्ते बेन की तरफ से मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आ रहे हैं, जो चोरी की मोटरसाइकिल बेचने हेतु बिहार राज्य की तरफ जाने वाले हैं।


चकिया, चन्दौली | इलिया पुलिस टीम द्वारा 24जनवरी को यात्री प्रतिक्षालय मुहम्मदाबाद के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शहाबगंज के रास्ते बेन की तरफ से मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आ रहे हैं जो चोरी की मोटरसाइकिल बेचने हेतु बिहार राज्य की तरफ जाने वाले है।

इस सूचना पर समस्त पुलिस बल को सतर्क करते हुए मालदह नहर तिराहा पर पहुंचकर बेन की तरफ से आने वाले उस वाहन का इन्तजार करने लगे को थोड़ी देर बाद दो मोटरसाइकिल की रोशनी आती हुई दिखाई दी। जिसे देखकर मुखवीर खास इशारा कर बताया और मौके से हट-बढ़ गया उक्त मोटरसाइकिल व चालक को मालदह नहर पुलिया पर टार्च की रोशनी व दिखाकर रुकने का इशारा किया गया तो वह मोड़कर भागना चाहा जिसे पात्री प्रतिक्षालय मालदह नहर तिराहा के पास से पकड़ लिया गया।

विवरण पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो बताया कि एक मोटर साइकिल अमरजीत चौहान के घर में तथा एक मोटर साइकिल 06 जनवरी को खरौझा गांव में छोड़कर भाग गये थे। हम लोग मोटरसाइकल को बेचकर अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते हैं।

अभियुक्त के बताये अनुसार एक वाहन अमरजीत चौहान के घर से बरामद किया गया था एक वाहन 05.01.2023 को थाना इलिया पुलिस द्वारा लावारिस हालत में दाखिल किया गया तथा अभियुक्त अमरजीत चौहान से और कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि 27.12.2022 को मैंने ही पंचायत भवन से 02 बैट्री और कुछ सामान चुराया था । बैट्री व सामान को मैने बिहार में बेच दिया है।



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.