दुबग्गा थाना क्षेत्र में सोमवार को वरदानी मंदिर के पास एक नाले में एक युवक की लाश मिली है | पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है |
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में सोमवार को वरदानी मंदिर के पास एक नाले में एक युवक की लाश मिली है। यहां के लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या करके शव को यहां लाकर नाले में फेंक दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
खबर है कि कानपुर बाईपास जाने वाली रोड के पास वरदानी मंदिर स्थित है, मंदिर के पास नाले में एक 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। आसपास के लोगों ने कंट्रोल रूम पुलिस को फोन कर सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर ठाकुरगंज व दुबग्गा थाने की पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।
दुबग्गा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह बताते हैं कि वरदानी मंदिर के पास बने नाले में एक युवक का शव लावारिस हालत में पाया गया। इसे देख कर ऐसा लग रहा है किसी ने हत्या कर लाश नाले में फेंक दिया है। उस मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उसकी तस्वीर आसपास के थानों में भी भेज दी गई है, ताकि जल्द ही युवक की पहचान का खुलासा हो सके ।