यूपी की राजधानी के बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में हुई छात्रा प्रिया राठौर की मौत की गुत्थी सुलझाने पुलिस फेल सा हो गयी है |
![Lucknow Crime : एसआर स्कूल में छात्रा की मौत का क्राइम सीन दोहराएगी लखनऊ पुलिस Lucknow Crime : एसआर स्कूल में छात्रा की मौत का क्राइम सीन दोहराएगी लखनऊ पुलिस](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg_NflbMrp48mmRJGwwv-0mW1uCFQjwyWCqXCUvs1gYlU3ad5NUUzV4W5zyo-LQp9oTNIg2PNE9HO0V103M9viBNOdh9cclkxkQrUGWX33Zl0pJfNRnkf2jIp_8YeB1M6ricpql2vpAOXxNrols_u4vfhD1h05RbIlO_vVjnzOjzNNIyQcDHdPARDoujA/w400-h295/WhatsApp%20Image%202023-01-31%20at%206.55.08%20PM.jpeg)
एसआर स्कूल में छात्रा की मौत का क्राइम सीन दोहराएगी लखनऊ पुलिस
![Lucknow Crime : एसआर स्कूल में छात्रा की मौत का क्राइम सीन दोहराएगी लखनऊ पुलिस Lucknow Crime : एसआर स्कूल में छात्रा की मौत का क्राइम सीन दोहराएगी लखनऊ पुलिस](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg_NflbMrp48mmRJGwwv-0mW1uCFQjwyWCqXCUvs1gYlU3ad5NUUzV4W5zyo-LQp9oTNIg2PNE9HO0V103M9viBNOdh9cclkxkQrUGWX33Zl0pJfNRnkf2jIp_8YeB1M6ricpql2vpAOXxNrols_u4vfhD1h05RbIlO_vVjnzOjzNNIyQcDHdPARDoujA/w400-h295/WhatsApp%20Image%202023-01-31%20at%206.55.08%20PM.jpeg)
लखनऊ। यूपी की राजधानी के बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में हुई छात्रा प्रिया राठौर की मौत की गुत्थी सुलझाने पुलिस फेल सा हो गयी है,अभी तक पुलिस की जांच का कोई मतलब नहीं निकल पाया है। जबकि पीएम रिपोर्ट से साफ कहती है कि उसकी मौत साधारण तरीके से नहीं हुयी है।
पुलिस ने परिजनों द्वारा मांग किये जाने पर अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर एक्सपर्ट की राय मांगी गयी है। वहीं घटनास्थल पर क्राइम सीन को फिर से दोहराने को लेकर भी तैयारी चल रही है।
डीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी बताते हैं कि इस मामले में एक्सपर्ट से राय मांगी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाई जाएगी। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट को टीम के साथ एक दो दिन में क्राइम सीन दोहराया जाएगा। एसआर स्कूल से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली प्रिया (13) का शव 20 जनवरी की रात स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध हालात में पाया गया था।
उसकी पीएम रिपोर्ट में साफ था कि उसे जो चोट लगी हैं, यह चोट सामान्य तरीके से गिरकर नहीं आ सकती। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन इतने समय बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया।