जनपद के बिठूर थाना अंतर्गत मंधना इलाके में एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फ़ैल गयी ,उसके सिर पर भारी वार से चोट पहुंचा करके उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस जाँच में जुट गयी है।
कानपुर। जनपद के बिठूर थाना अंतर्गत मंधना इलाके में बुधवार को एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फ़ैल गयी ,उसके सिर पर भारी वार से चोट पहुंचा करके उसकी हत्या की गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने उसकी हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है।
बताया जाता हैं कि बिठूर के रामनगर निवासी भैया लाला (25 साल) का शव बुधवार को मंधना क्षेत्र में पाया गया। शव मिलने के सुचना पते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक साक्ष्य जुटायी।वहन से एक मोबाइल भी पाया गया। लेकिन, यह पता लगाने में सफल नहीं हो पायी कि उसकी हत्या किन कारणों से की गयी हैं।
परिवार के लोग भी हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गयी है।