शादियाबाद पुलिस ने12 सौ ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। एक तस्कर बिहार के बक्सर का रहने वाला है ,जबकि दूसरा जनपद के ही रामपुर थाना निवासी है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 1 करोड़ 20 लाख बताया गया है |
By-अभिषेक / गाजीपुर। शादियाबाद पुलिस ने 12 सौ ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़ा गया एक तस्कर बिहार के बक्सर का रहने वाला है , जबकि दूसरा जनपद के ही रामपुर थाना निवासी है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 1 करोड़ 20 लाख बताया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान अवैध मंदिरा निर्माण व बिक्री रोकथाम के क्रम में आज गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराही और स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय मय टीम के तथा सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 सुनील तिवारी मय टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिली की कुछ हेरोइन तस्कर, हेरोइन लेने के लिये बेसो नदी पुल युसुफपुर पर पहुँचने वाले हैं । यदि जल्दी किया जाय तो मय माल के साथ पकडे जा सकते हैं ।
शादियाबाद पुलिस ने मुखबिर को साथ लेकर बेसो नदी पुल युसुफपुर के दोनों तरफ से नाका बन्दी कर दी। कुछ समय बाद बेसो नदी पुल पर अम्बेडकर मोड की तरफ से तथा चौरा की तरफ से एक-एक चार पहिया वाहन पहुंचा और पुल पर खड़ा करआपस मे कुछ लेन देन करते हुए वार्ता करने लगे, जिसे देखकर मुखबिर ने बताया कि यह दोनों वाहन उन्ही हेरोइन तस्करों की है।उसी दौरान पुलिस ने आपस में बात कर रहे व्यक्तियों के पास जैसे ही पहुँचे वे दोनों चौरा की ओर भागने लगे, फिर वहीं घेर कर पुल से करीब 10-15 कदम दूरी पर पकड लिया।
दोनों व्यक्तियों से पूछाताछ किया गया तो एक ने अपना नाम रामजी सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम ब्रम्हपुर पश्चिम टोला थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर प्रान्त बिहार बताया और उसके कब्जे से एक स्कोर्पियो सफेद BR03 PV 0107 जिसमें 500 ग्राम हिरोइन व 50,000 रूपया नगद तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष यादव पुत्र स्व0 शेषनाथ यादव निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर माझा गाजीपुर बताया। इसके कब्जे से एक चार पहिया टाटा जेस्ट सफेद UP65 FT 5387 में 700 ग्राम हिरोइन व 100-100 रुपये की दो गड्डी कुल 20000 रुपया बरामद हुआ।
पकडे गये उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को धारा 8/21 NDPS ACT का दण्डनीय अपराध के तहत कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामदशुदा 1200 ग्राम हिरोइन जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये है। अभियुक्त सुभाष यादव हेरोइन की तस्करी का कार्य काफी समय से करता है तथा उस पर पहले से ही थाना करण्डा में गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त रामजी भी पूर्व में थाना जमानियां से मादक पदार्थ तस्करी में जेल जा चुका है। बाद गिरफ्तारी थाना शादियाबाद से अन्य विधिक कार्यावाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम, पता व आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रामजी सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम ब्रम्हपुर पश्चिम टोला थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार
1. मु0अ0सं0 21/2023 धारा 8/21 NDPS एक्ट थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 336/2021 धारा 21/22/8 NDPS एक्ट थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 189/22 धारा 174ए भादवि थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र स्व0 शेषनाथ यादव निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर माझा गाजीपुर
1.मु0अ0सं0 21/2023 धारा 8/21 NDPS एक्ट थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर।
2. मु0अ0सं0 373/2016 धारा 363/366/376 व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 96/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर।
बरामदगी का विवरण
1200 ग्राम हिरोइन, 70,000 रुपया नकद, 01 स्कार्पियों ,01 टाटा जेस्टा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी थाना शादियाबाद मय टीम
2. उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम
3. सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 सुनील तिवारी