40 पेटी शराब व एक इनोवा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

40 पेटी शराब व एक इनोवा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा

सैयदराजा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक इनोवा गाड़ी से कुल 40 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।



सैयदराजा | थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए आज एक इनोवा गाड़ी से कुल 40 पेटी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार बताई जा रही है


इस मामले की जानकारी देते हुए सैयदराजा पुलिस ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक इनोवा कार को रोका तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। कार की चेकिंग में पता चला कि इसमें अलग अलग ब्रांड की कुल 40 पेटी में 1920 पाउच शराब बिहार में बेचने के लिए जा रही थी। इस दौरान इनोवा में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति दुर्गेश सिंह पुत्र उमेश सिंह है, जो रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे गौतम का रहने वाला है|


 इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके पास पकड़ी गई इनोवा कार का नंबर JH 1EJ 6137 है। इस को गिरफ्तार गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में सैयदराजा के इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, जितेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ हेड कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, मुकेश निषाद, रामसूरत चौहान, सर्वजीत सिंह और शुभम पांडेय शामिल थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram