Chandauli Crime : प्रेम - प्रसंग के चलते हुई थी मेडिकल स्टोर संचालक धीरज की हत्या, SP ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

Chandauli Crime : प्रेम - प्रसंग के चलते हुई थी मेडिकल स्टोर संचालक धीरज की हत्या, SP ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत

मेडिकल स्टोर संचालक धीरज की पिपरपतिया नहर पुल के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या की असली वजह प्रेम प्रसंग था।

● मेडिकल स्टोर संचालक की नृशंस हत्या की घटना का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चन्दौली।  जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत 11 फरवरी को समय करीब 07.30 बजे शायं मेडिकल स्टोर संचालक धीरज कुमार गुप्ता पुत्र विरेन्द्र कुमार गुप्ता नि0 वार्डनं 0 06 इन्दिरा नगर थाना चन्दौली जनपद चन्दौली की पिपरपतिया नहर पुलके पास अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

 इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त था जिसका खुलासा करन पुलिस के लिये चुनौती भरा कदम था । इस घटना क खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक स्वयं के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी PDU नगर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक चन्दौली, स्वाट प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी व आई0जी0आर0एस0  प्रभारी की अलग-अलग टीम गठित की गयी । 

गठित टीम द्वारा धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यो एवं संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ व पतारसी- सुरागरसी कर घटना के पर्दाफाश के सम्बन्ध में सतत साक्ष्य संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम मे प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर जानकारी प्राप्त हुयी कि घटना प्रेम प्रसंग में शशिकान्त यादव द्वारा कारित की गयी है, जिससे पूछताछ की गयी तो जानकारी प्राप्त हुयी कि  ब्यूटी पार्लर संचालिका जिसका ब्यूटी पार्लर हथियानी चौराहे पर स्थित है, उससे शशिकान्त यादव का प्रेम प्रसंग पूर्व से चल रहा था, कुछ समय बाद ब्यूटी पार्लर संचालिका का मृतक धीरज गुप्ता से बातचीत होने लगा जब ब्यूटी पार्लर संचालिका का बातचीत मृतक धीरज से होने लगा तो वह धीरे धीरे शशिकान्त से दूर होने लगी । 

जब शशिकान्त को यह जानकारी हुयी कि ब्यूटी पार्लर संचालिका बातचीत धीरज गुप्ता से करती है तो वह ब्यूटी पार्लर संचालिका को मृतक धीरज से दूर रहने के लिये कहने लगा तथा कहा कि तुम धीरज से बात करती हो तो मुझे जलन होती है व गुस्सा आता है। इसके बाद भी ब्यूटी पार्लर संचालिका मृतक धीरज से बात करती रही । 

30 जनवरी को शशिकान्त ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को फोन करके कहा कि अब बात करोगी तो मै उसे रास्ते से हटा दूंगा, इससे नाराज होकर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने शशिकान्त का नम्बर ब्लाक लिस्ट में डाल दिया जिससे वह और आग बबूला हो गया और उसी दिन धीरज गुप्ता को फोन करके धमकी दिया कि तुम यदि अब ब्यूटी पार्लर संचालिका से बात करना बन्द नही किये तो तुम्हे जान से हाथ धोना पड़ेगा । उक्त बाते मृतक धीरज ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को बतायी थी उसके बाद भी ब्यूटी पार्लर संचालिका और धीरज की बात होती रही इससे क्षुब्ध शशिकान्त ने धीरज गुप्ता को रास्ते से हटाने की योजना बनाया । 

योजना के अनुसार उसने अपने दो साथियो को तैयार किया और योजना के अनुसार दिनांक 11 फरवरी की शाम लगभग 07.30 बजे पिपरपतिया नहर पुलिया के पास अपने दो सहयोगियो के साथ घात लगाकर मोटर साइकिल से धीरज गुप्ता के आने का इन्तजार करने लगे, जैसे ही धीरज गुप्ता मेडिकल स्टोर बन्द कर घर जाने के लिये पिपरपतिया नहर पुलिया के पास पहुचा उसे अपने साथियो के साथ रोककर शशिकान्त यादव ने उसकी गर्दन मे गोली मार दिया तथा मौके से तीनो व्यक्ति मोटर साइकिल से फरार हो गये ।


 प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त शशिकान्त यादव व दो अन्य नाम पता गोपनीय व्यक्तियो का नाम प्रकाश में आया जिसमें से अभियुक्त शशिकान्त यादव को 19 फरवरी को समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पिस्टल 32 बोर बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-


 शशिकान्त यादव पुत्र नथुनी यादव नि0 हथियानी थाना चन्दौली व जिला चन्दौली उम्र 28 वर्ष।

विवरण बरामदगीः-

 एक अदद मोबाइल फोन एनड्राइड व एक अदद पिस्टल 32 बोर (आलाकत्ल) व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर।

शेष बरामदगी व गिरफ्तारीः- दो व्यक्ति नाम पता गोपनीय व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल ।

आपराधिक इतिहासः-
 
(1) मु0अ0सं0 122/2020 धारा 274/275/420 भादवि व 18A(1)/18A(6)/18C व 27 औषधि और प्रसाधन सामाग्री 1940 
(2) मु0अ0सं0 0046/2023 धारा 302 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम 


गिरफ्तार करने 


1. निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दौली जनपद चन्दौली मय थाना टीम ।
2. निरीक्षक श्री श्याम जी यादव प्रभारी सर्विलांस मय सर्विलांस टीम ।
3. निरीक्षक श्री अजीत कुमार सिंह स्वाट प्रभारी मय स्वाट टीम ।
4. निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार यादव प्रभारी I.G.R.S 
5. उ0नि0 श्री सूरज सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।

एसपी ने दिया 25 हजार का इनाम


इस घटना के सफल खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक ने गठित टीम को 25000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram