भैसोड़ा रिठिया के पास से मोटर साईकिल पर एक बोरी में 15 किग्रा व बीते शुक्रवार को कोवाघाड़ पुल के पास साहपुर बैरगाड़ की तरफ से आ रही बाइक से एक बोरी में 21 किग्रा गांजा बरामद किया।
नौगढ़, चंदौली। थाना प्रभारी अतुल कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि गांजे की तस्करी के लिए गांजा लेकर जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने लगी। जहां उन्हें 8ः30 AM भेंड़ा फार्म से पांच सौ मीटर आगे भैसोड़ा रिठिया के पास से मोटर साईकिल पर एक बोरी में 15 किग्रा व बीते शुक्रवार को कोवाघाड़ पुल के पास साहपुर बैरगाड़ की तरफ से आ रही बाइक से एक बोरी में 21 किग्रा गांजा बरामद किया।
पुलिस ने कुल 36 किग्रा गांजा 24 घंटे के अंदर तीन को गिरफ्तार करते हुए बरामद किया। साथ ही दो मोटर साईकिल भी बरामद किये। इस दौरान पुलिस ने जौनपुर निवासी मनोज कुमार यादव व पंकज खरवार भभुआ बिहार, छोटे खरवार चकरघट्टा को गिरफ्तार किया।
थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों को जेल भेज दिया। इस दौराल चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा लल्लन बिंद, शिवानंद वर्मा, धर्मराज, विजय, सूरज, कोमल मनीष सहित अन्य कांस्टेबल मौजूद रहें।