धानापुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर अपराधी को चोरी की बाइक 315 बोर तमंचा और पांच किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
सकलडीहा,चन्दौली । पुलिस सर्किल अंतर्गत धानापुर पुलिस ने रविवार की देर शाम चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर अपराधी को चोरी की बाइक 315 बोर तमंचा और पांच किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय ने घटना का विवरण देते हुए आरोपी को विभिन्न धाराओं में न्यायालय से जेल भेज दिया है।
सीओ राजेश कुमार राय के निर्देशन में धानापुर एसओ विपिन सिंह क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर धानापुर पुलिस ने डबरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए थोड़ी दूर पर पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान बाइक की डिग्गी से एक तमंचा के साथ पांच किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
जांच के दौरान मोटरसाइकिल भी चोरी का निकली। पकड़े गये आरोपी को पुलिस ने सीओ कार्यालय में पेश किया। जहां आरोपी ने लम्बे समय से अवैध गांजा की तस्करी करने की बात कबूल किया। इस बावत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गोबिंद उपाध्याय धानापुर थाना क्षेत्र के पैगापुर डबरिया गांव निवासी बताया गया है। जिसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सलीम, दीपक त्रिपाठी और धीरेन्द्र यादव रहे।
दो वारंटी को सकलडीहा पुलिस ने दबोचा
रविवार की रात को सकलडीहा में हल्का दरोगा महफूज अहमद ने मारपीट की घटना में शामिल रतनपुरा गांव निवासी हरिद्वार राजभर और दयाराम दोनों वारंटियों को गिरफ्तार गांव से ही गिरफ्तार किया।