पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने 3 सपेरा सहित 5 सांपों को पकड़ा, कार्रवाई - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने 3 सपेरा सहित 5 सांपों को पकड़ा, कार्रवाई

डीडीयू जंक्शन पर पुलिस को चेकिंग के दौरान तीनों युवकों के झोले से कुल 05 अदद जिंदा सर्प पाया गया, युवकों के ऊपर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है | बरामद हुए सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया | 

पीडीडीयू  जंक्शन पर आरपीएफ ने 3 सपेरा सहित 5 सांपों को पकड़ा, कार्रवाई
पीडीडीयू  जंक्शन पर आरपीएफ ने 3 सपेरा सहित 5 सांपों को पकड़ा, कार्रवाई 

पीडीडीयू जंक्शन /चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर पुलिस को चेकिंग के दौरान तीनों युवकों के झोले से कुल 05 अदद जिंदा सर्प पाया गया, युवकों के ऊपर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरामद हुए सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया। 
बताया जाता है कि उप-निरीक्षक रामनरेश राम. सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,आरक्षी बबलू कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल /पोस्ट /डीडीयू निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में गश्त - चेकिंग  दौरान लगभग 10 बजे डीडीयू प्लेटफार्म संख्या 3- 4 के पूर्वी छोर पर तीन व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में पाया गया।
शक होने पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया,बल्कि बताया गया कि हम लोग अपने झोले में सांप रखे हैं तथा घूम-घूम कर यात्रियों को दिखाकर उनसे पैसे मांगते हैं।

आगे पूछने पर अपना नाम व पता बताया कि क्रमश :

(1)शरीक नाथ पुत्र उत्तम नाथ निवासी- हंसाफोरवा , थाना -भदोकर, जिला -रायबरेली (उत्तर प्रदेश)

( 2) मनीष पुत्र आजाद नाथ एवं 

(3) साहुल पुत्र राहुल पता सभी उपरोक्त । 

फिर बाद में तलाशी में उक्त तीनों के झोले से कुल 05 अदद जिंदा सर्प पाया गया, बाद सभी तीनों व्यक्तियों को बरामद सर्प सहित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गया त्तथा वन विभाग को सुपुर्द किया गया। अग्रिम कार्यवाही शुरूकर दी गयी। इन बरामद हुए सापों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है,जिसकी जांच की जा रही है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram