बीएचयू में डालमिया छात्रावास में एमएससी के छात्र ने जहर खाकर दी जान - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

बीएचयू में डालमिया छात्रावास में एमएससी के छात्र ने जहर खाकर दी जान

काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित डालमिया छात्रावास में एक एमएससी के छात्र में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार की है।


👉मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला युवक रसायन विज्ञान का छात्र था


Purvanchal Crime / वाराणसी, पूर्वांचल।  काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित डालमिया छात्रावास में एक एमएससी के छात्र में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से मृत छात्र के सहपाठी काफी मातम में हैं।

बताया जाता है कि रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाला आशीष कुमार नामदेव बीएचयू में एमएससी रसायन विज्ञान में दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह डालमिया छात्रावास के कमरा नंबर 91 में रहता था। बुधवार शाम को आशीष ने अपने कमरे में कीटनाशक खा लिया, हालत बिगड़ने पर साथी छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो उसे सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान आज सुबह आशीष की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

 लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि छात्र मानसिक रूप से बीमार था, उसका इलाज हो रहा था।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram