पूर्वांचल में सूदखोरों की दबंगई रुक नहीं रही हैं। इसके चलते असलहा व्यवसायी को फेसबुक पर लाइव होकर आत्म हत्या करनी पड़ी।
Purvanchal Crime / बलिया। पूर्वांचल में सूदखोरों की दबंगई रुक नहीं रहीं हैं। इसके चलते असलहा व्यवसायी को फेसबुक पर लाइव होकर आत्म हत्या करनी पड़ी। व्यवसाई के आत्महत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार को मामले में दो मुख्य आरोपित हनुमान सिंह और शैलेंद्र सिंह को गड़वार तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले छह लोंगों को पकड़ा गया था।
ज्ञातव्य हो कि असलहा व्यवसाई नंदलाल गुप्ता ने पहली फरवरी को फेसबुक लाइव होकर आत्महत्या की थी जिसमें उन्होंने सूदखोरों को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। व्यवसाई की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इस घटना में पहले ही राजू मिश्रा, अवधेश ठाकुर, सुनील मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी नहीं पकड़े गए थे। जबकि देव नारायण सिंह पूना, अजय सिंघल, आलोक सिंह को पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा जबरन प्रताड़ित, आवासीय भूमि की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक तनाव के चलते नंद लाल गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी। इस मुकदमें में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आज हनुमान सिंह उर्फ रणजीत कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली व शैलेंद्र सिंह पप्पू पुत्र सभापति सिंह निवासी ताखा थाना गड़वार को गड़वार तिराहे के पास से गढ़वा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया था। इन अपराधियों के खिलाफ धारा10/23 उत्तर प्रदेश सहकारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में जेल भेद दिया गया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी