बबुरी पुलिस ने चितौड़ी तिराहे पर ग्राम चितौड़ी से अभियुक्त शाहिन अफरीदी उर्फ शाहिद अंसारी को 0 2 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया |
चंदौली। बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में मादक पदार्थ तस्कर व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
तभी मुखबिर की सूचना पर चितौड़ी तिराहे पर ग्राम चितौड़ी से अभियुक्त शाहिन अफरीदी उर्फ शाहिद अंसारी पुत्र अलीम अंसारी निवासी ग्राम चित्तौड़ थाना बबुरी जनपद चंदौली को 0 2 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जिसके संबंध में लोकल थाना पर मु0अ 0स 0_ 16 // 23 धारा8// 20 एनडीपीएस एक्ट में शाहिद अंसारी को मुकदमें में पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गयी। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा जीवनयापन हेतु घूम-घूम कर इधर-उधर गांजा के बिक्री किया जाता है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बबुरी प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, केशव प्रसाद सिंह ,अंकुर खरवार, सूरज कुमार अनुज वर्मा रहे।