सकलडीहा कोतवाली पुलिस की लापरवाही के कारण चतुर्भजपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनायें हो रही हैं। जब पीड़ित चोरी की तहरीर देने गया तो दरोगा ने लेने से साफ इंकार कर दिया। जबकि इस इलाके में कई चोरियां हो चुकी हैं।
सकलडीहा, चन्दौली । कोतवाली सकलडीहा पुलिस की लापरवाही के कारण चतुर्भजपुर बाजार क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही हैं । सोमवार की देर रात को कम्हारी गांव में घर के बाहर रखी ट्राली चोरी हो गई।
घटना की जानकारी होने पर मंगलवार को भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर देने गया तो ड्यूटी में तैनात एसएसआई मोहन प्रसाद ने तहरीर लेने से साफ इनकार कर दिया। जब पीड़ित ने सीओ से शिकायत किया तब जाकर तहरीर लिया गया।
बता दें कि सकलडीहा कोतवाली में तैनात हल्का इंचार्ज के ऊपर आरोप लगता रहा है कि क्षेत्र में कम गश्त करते है। इस कारण लगातार चोरी की घटना हो रही है। सबसे ज्यादा बुरी हालत चतुर्भजपुर क्षेत्र की है। चर्चा है कि इस इलाके में तैनात एसआई रात्रि विश्राम भी कोतवाली क्षेत्र से बाहर करते हैं । लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
सोमवार की देर रात को कम्हारी निवासी कन्हैया प्रसाद अपने घर के बाहर ट्रैक्टर की ट्राली चोरी हो गई। घटना के बाद मंगलवार को भुक्तभोगी जब कोतवाली पहुंचा तहरीर देने तो वहाँ तैनात दरोगा मोहन प्रसाद ने लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वह सीओ राजेश कुमार राय के पास जाकर शिकायत किया। सीओ के निर्देश पर तहरीर को दरोगा के द्वारा लिया गया। इस बावत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है।