धीना पुलिस ने सलेमपुर गांव के समीप सात मवेशियों संग दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
धीना। धीना पुलिस ने मंगलवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर गांव के समीप सात मवेशियों संग दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार पशु तस्करों को कागजी कार्रवाही कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की भोर में सूचना मिली कि पशु तस्कर बहोरा चंदेल रेलवे क्रासिंग होकर तलाशपुर मोड़ होते हुए पैदल ही मवेशियों को बिहार ले जा रहे है।सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, अनूप यादव, अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से सलेमपुर गांव के समीप पशु तस्कर का इंतजार करने लगे।
तभी पशु तस्कर मवेशियों को मारते पीटते नजर आए।पुलिस टीम देखकर पशु तस्कर भागने लगा।मौके से पुलिस ने सात मवेशियों को बरामद कर लिया।वही पशु तस्कर लल्लन यादव निवासी नवहा थाना धीना व दिनेश बिन्द निवासी बिछिया थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया।धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पशु तस्कर को जेल भेज दिया गया है।