Chandauli Crime : नरकटी के जंगल से 81 राशि गो-वंश बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

Chandauli Crime : नरकटी के जंगल से 81 राशि गो-वंश बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

नौगढ़ पुलिस ने नरकटी के जंगल से 81 राशि गो-वंश को पशु तस्करों के कब्जे से अवमुक्त कराकर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक अदद चापड़ बरामद किया है। 



नौगढ, चन्दौली । थाना पुलिस ने क्षेत्र गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नरकटी के जंगल से 81 राशि गो-वंश को पशु तस्करों के कब्जे से अवमुक्त कराकर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक अदद चापड़ बरामद किया है। 

इनके विरुद्ध मु.अ.सं.17/2023 धारा 3/5 ए /8 गो वध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम तथा धारा 4/24 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए नक्सल क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा  ने बताया कि बुद्धवार को अल सुबह थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमदहां-मरवटिया तिराहा से करीब 3 किलोमीटर दूर नरकटी के जंगल से 81 पशुओं को बरामद कर 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे से एक अदद चापड़ की भी बरामदगी हुयी है।

गिरफ्तार पशु तस्कर प्यारे चौहान पुत्र रामदेव चौहान निवासी जगदीशपुर थाना चांद जनपद कैमूर, सुशील मिश्रा पुत्र आनंद प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम खोराडीह जनपद मिर्जापुर, सुरेंद्र यादव निवासी लोहतलिया सोनभद्र, मंतोष चौहान पुत्र शांता चौहान व बाला चौहान पुत्र दुलारे चौहान निवासी मड़रिया थाना चांद कैमूर बिहार को थाने पर लाकर की गई पूछताछ में बताया गया कि सोनभद्र, मिर्जापुर इत्यादि जनपदो से पशुओं को लेकर पैदल के रास्ते जनपद-चन्दौली के जंगल से बिहार राज्य होते हुए पश्चिम बंगाल में स्थित पशु बधशाला ले जाया जाता है।

 बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद शिवानंद बर्मा रामधनी सिंह हे.कां.छोटेलाल सरोज रबिन्द्र नाथ कां. संदीप कुमार पवन कुमार रोहित यादव भूपेन्द्र प्रताप निखिलेश कुमार सुरज कुमार ईत्यादि शामिल रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram