दिलदारनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.70 करोड़ के हेरोइन के साथ चार तस्‍कर धराये - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

दिलदारनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.70 करोड़ के हेरोइन के साथ चार तस्‍कर धराये

दिलदारनगर पुलिस ने 1.70 करोड़ के हेरोइन के साथ चार तस्‍कर को गिरफ्तार किया है। इनमें दो तस्कर अंतरराज्यीय हैं |


Purvnchal Crime , Sanjay Patel /गाजीपुर। दिलदारनगर पुलिस ने 1.70 करोड़ के हेरोइन के साथ चार तस्‍कर को गिरफ्तार किया है। इनमें दो तस्कर अंतरराज्यीय हैं। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करके पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी की है।  

 पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल पर्यवेक्षण में टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम 14 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम तथा प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर ने पुलिस बल के साथ शकुन्तला नगर वहद कस्बा दिलदारनगर से चार अभियुक्त पकड़ा गया।  

 जिनके कब्जे से कुल 1700 ग्राम नाजायज हेरोइन व घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट का बरामद किया गया,  बरामदगी के सम्बन्ध में  अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/23 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त:-


1.वसीम खान पुत्र मोहम्मद सलीम खान निवासी ग्राम रक्सहा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर

2.जाफर खान पुत्र इस्तखार खान निवासी ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर

3.लाल सिंह पुत्र खेमातवल निवासी ग्राम बोरखेड़ी लोढ़न थाना वहलता जिला झालावाड़ राजस्थान

4.भवर लाल पुत्र धूलीलाल तवर निवासी बादरी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram