अपराध-अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा गोवंश की तस्करी वाले गिरोह के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पशुओं के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार किया गया।
पीडीडीयू नगर/चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध-अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा गोवंश की तस्करी वाले गिरोह के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चंदौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन मैजिक वाहन पर लादकर वध हेतु ले जा रहे 3 पशुओं को बरामद किया।
वहीं पुलिस ने मौके से पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस ने तीन चापड़ भी बरामद किए।पकड़े गए तस्करों में विशाल,अजय,सुनील,विकास व अजय बताए जाते हैं।जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।