नौगढ़ पुलिस ने एक कार में छुपा कर ले जा रहे लगभग 70 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर भी पकड़ा है | बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गयी है |
नौगढ़ / चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिए गए निर्देश में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में नौगढ़ पुलिस टीम ने मुखबिर कीसूचना पर एक कार में छुपा कर ले जा रहे लगभग 70 किलोग्राम गांजा को बरामद किया गया।
वहीं पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया | बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुआंकी जाती है।पकड़े गए तस्करों में रविंद्र खरवार व चंद्रबोस यादव व रामसागर मौर्य बताए जाते हैं। इन्होने बताया कि बरामद गांजे को तस्करी हेतु लेकर जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों को पुलिस संबंधी धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई की है।