अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ गांव में एक युवती का शव सरसों के खेत में पाया गया है। शव पाए जाने की सूचना खेत मालिक द्वारा थाना प्रभारी अरवल को दी गई।
👉 एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे ,प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका से नहीं किया जा सकता इंकार
हरदोई। जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ गांव में एक युवती का शव सरसों के खेत में पाया गया है। शव पाए जाने की सूचना खेत मालिक द्वारा थाना प्रभारी अरवल को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अरवल ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, फिर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।
बताया जाता है कि जनपद के ही टडियावाँ थाना क्षेत्र के सरखना गांव में गन्ने के खेत में बीते साल 31 दिसम्बर को एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हो पायी थी कि अब एक बार फिर से एक किशोरी का शव अरवल थाना क्षेत्र के बानापुर गांव में सरसों के खेत में पाया गया है। खेत में किशोरी का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस मे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया और साथ ही मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी गांव के ही एक युवक के साथ कहीं चली गई थी, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए किशोरी को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था, लेकिन आज खेत में उसी किशोरी का शव पाय गया। इस घटना में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच शुरू कर दी है। अभी पोस्टमार्टम आने का इंतजार किया जा रहा है