उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।
👉दोस्त की बर्थडे पार्टी से देर रात बाइक से लौट रहे थे घर
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को यहां बताया कि तुर्रा क्षेत्र की वीआईपी कानूनी निवासी आशीष, सौरव और मोहित बीती रात एक जन्मदिन समारोह में भाग लेने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी अनपरा की तरफ से जा रहे एक ट्रेलर ने उन्हें रौंद डाला।
सभी मृतकों की संख्या 17-18 वर्ष के बीच की बताई गई है। यह तीनों आपस में दोस्त हैं, जो अपने मित्र और घटना के शिकार आशीष का बर्थडे मनाने रेनूकोट गए हुए थे। जहां से सभी मध्यरात्रि के करीब वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस सड़क हादसे जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है।