Purvanchal Crime : गोरखपुर में हृदय विदारक घटना , पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

Purvanchal Crime : गोरखपुर में हृदय विदारक घटना , पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत

आज रविवार को सुबह यूपी में पूर्वांचल के गोरखपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुयी है। गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में एक सब्जी विक्रेता के साथ उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। 

गोरखपुर में हृदय विदारक घटना ,पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत, एक ही बेड पर मिला चार शव


गोरखपुर। यूपी में पूर्वांचल के गोरखपुर जिले में हृदय विदारक घटना घटना घटित हुयी है। गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में एक सब्जी विक्रेता के साथ उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आज रविवार को सुबह कमरे से धुंआ निकलता देख मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब यह मामला सामने आया। इस घटना से गांव में कोहराम मच हुआ है।  


बताया है कि घर में एक ही बेड पर चारों का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं। इस घटना के बाबत एसपी साऊथ अरुण सिंह ने बताया की घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है। जल्द ही वजह का खुलासा हो जायेगा । 


वहीं दूसरी ओर गांव के लोग पारिवारिक कलह बात रहे हैं। क्योंकि मृतक परिवार के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं।
  

जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय इंद्रबहादुर मौर्य सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को जब सुबह उनके घर से धुंआ निकल रहा था। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो इंद्रबहादुर, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 08 वर्षीय पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा हुआ था।

चोट के निशान थे महिला के शरीर पर 


इंद्रबहादुर मौर्य की पत्नी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मौजूद मिले हैं । इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि आग लगने के पूर्व आपस में संघर्ष भी हुआ है। दरवाजा खोलते ही कमरे से केरोसिन की बदबू आ रही थी। सभी शवों को कमरे से बाहर नहीं निकाल  लिया गया है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवई में जुट गयी है। पुलिस इनके बीच बराबर झगड़ा होने की वजह तलाश रही है।  



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.