पटपरा गांव में शराब ठेके से दूर चिखना की दुकान पर पैसे के लेन-देन में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
अलीनगर, चन्दौली। थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शराब ठेके से दूर चिखना की दुकान पर पैसे के लेन-देन में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर एक महिला सहित का 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।
चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शराब के नशे में धुत युवकों ने शराब ठेका से 200 मीटर दूर चिखना की दुकान पर पैसे के लेनदेन में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमें गांव के ही मिंटू चौहान 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए मुगलसराय एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर एक महिला सहित 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुआ जांच पड़ताल में जुटी है। इधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोग आपस में मारपीट कर लिए थे। जिसमें एक को गंभीर चोट आने पर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इसमें मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।