कन्दवा पुलिस ने करौती तिराहा के समीप तीन मवेशियों संग एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया |पशु तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया |
कन्दवा, चंदौली | पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सीओ सदर रामवीर सिंह के निर्देश पर पशु तस्करों पर अभियान चलाया जा रहा है। कन्दवा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह को गुरुवार की देर शाम सूचना मिली कि पशु तस्कर पैदल ही मवेशियों को बिहार ले जा रहे है।
उपनिरीक्षक मुन्ना राम, राजीव पांडेय, हेड कांस्टेबल धर्मराज, कांस्टेबल मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से करौती तिराहा के समीप पशु तस्कर का इंतजार करने लगे।मौके से पुलिस ने तीन मवेशियों को बरामद कर लिया।
वही पशु तस्कर 58 वर्षीय बनारसी यादव पुत्र विंध्याचल निवासी लमुई थाना जमानिया को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। कन्दवा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पशु तस्कर को जेल भेज दिया गया है।