चोरों ने शिव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह से इनवर्टर बैटरी तथा दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे पैसे भी चुरा ले गए।
![]() |
शिव मंदिर से इनवर्टर, बैटरी चोरी, चोरों ने तीसरी बार दिया घटना को अंजाम |
कमालपुर /चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने शिव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह से इनवर्टर बैटरी तथा दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे पैसे भी चुरा ले गए। ग्रामीणों के अनुसार इसी सही मन्दिर में चोरों तीसरी बार चोरी किया है। मंदिर में रात्रि चोरों का चोरी करना लोगो मे भय व्याप्त करता है।
इसी शिव मंदिर में से अक्सर कभी घंटा कभी चांदी का मुकुट चुरा ले जा रहे हैं। आज सुबह मंदिर के पुजारी तारकेश्वर राय जब मंदिर में सुबह पूजा करने के लिए मंदिर गए मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखकर सन्न हो गए इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया गांव वालो ने इस घटना की जानकारी धीना पुलिस को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया और बैटरी चोर गैंग को पकड़ने में जुट गयी।इस सम्बंध में धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है।मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द चोर पुलिस के पकड़ में होगें।