एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी ने कहा कि कमिश्नरेट वाराणसी में समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम प्रभारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण व अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाने का निर्देश दिया।
एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी
वाराणसी। एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी ने कहा कि कमिश्नरेट वाराणसी में समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम प्रभारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण व अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाने का निर्देश दिया।
कहा कि छेड़छाड़ और महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं। उन्होंने कहाकि सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, पार्क, माल, बस व टैक्सी स्टैंडों पर निगरानी रखें। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क स्थापित कर उनसे शिकायत पेटिका रखने का अनुरोध किया जाय। शिकायत पेटिकाओं में मिली शिकायतों को गोपनीय रखते हुए कार्रवाई किया जाय।
स्कूल के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जांय ताकि कोई अपराध होने पर अपराधियों को चिन्हित किया जा सके। एंटी रोमियो टीम प्रतिदिन चेकिंग करे।शोहदों का नाम, मोबाईल नम्बर, उनका पता आदि नोट किये जांय। साथ ही उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली जाय।