Accident News : सड़क हादसे में मां व मामा के सामने चार साल के मासूम ने तोड़ा दम - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 1 मार्च 2023

Accident News : सड़क हादसे में मां व मामा के सामने चार साल के मासूम ने तोड़ा दम

सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप घटना दुर्घटना में चार साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी |


चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना में चार साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। वही बाइक पर बैठे बच्चे की मां व मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना स्थल पर जुटे ग्रामीण ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही घायल माँ व मामा को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उनका उनका उपचार चल रहा है।

बताते हैं कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी निजामुद्दीन 30 वर्ष अपने बहन नजमा 35 वर्ष व भांजी सलाम चार वर्ष को बाइक से लेकर सैयदराजा की तरह जा रहा था जैसी ही तीनो जसौली गांव के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया।

 घटना में चार साल के बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, वही निजामुद्दीन व नाजबुन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने सलमा के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

घायल निजामुद्दीन व नज़बून को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहा उनका इलाज़ चल रहा है। इस बाबत नवीन मंडी चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है।