पटपरा गांव के समीप शनिवार की देर रात स्टूडियो संचालक को असलहा सटाकर सात हजार नगदी सहित मोबाइल लेकर फरार हो गए।
सकलडीहा/ चंदौली । पटपरा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने शनिवार की देर रात स्टूडियो संचालक को असलहा सटाकर सात हजार नगदी सहित मोबाइल लेकर फरार हो गए। सोमवार को भुक्तभोगी की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
बलुआ थाना क्षेत्र के महडौरा गांव निवासी सौरभ निषाद वाराणसी के चेतगंज में शूटिंग की स्टूडियो का संचालन करता है। शुक्रवार को किसी कार्यवश घर पर आया था। शनिवार की देर शाम मोटरसाइकिल से वाराणसी स्टूडियो पर जा रहा था ।
जैसे ही पटपरा गांव के समीप पहुंचा की दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशो ने रोककर असलहा के बल पर डरा धमका कर इसके जेब में रखें सात हजार नगदी सहित मोबाइल लेकर भूपौली की तरफ फरार हो गए। डरा सहमा सौरभ ने किसी प्रकार इसकी जानकारी परिजनों व रिश्तेदारों को देने के बाद वाराणसी चला गया।
सोमवार को अलीनगर थाने में पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।