प्रकाश पुर महुरा निवासी विजय शंकर उर्फ़ विजय पाण्डेय को पुलिस ने उसके घर के दरवाजे से डेढ़ बजे दिन में गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में जेल भेज दिया।
फोटो - गिरफ्तार वारंटी के साथ धीना पुलिस टीम |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। थाना क्षेत्र के प्रकाश पुर महुरा निवासी विजय शंकर उर्फ़ विजय पाण्डेय को धीना सब इंस्पेक्टर शिव बाबू यादव कांअनिल यादव, रंजीत मद्धेशिया ने रविवार को उसके घर के दरवाजे से डेढ़ बजे दिन में गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में जेल भेज दिया।
धीना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र राम सरोज ने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति का न्यायालय में मुकदमा चल रहा है जिसमें यह हाजिर नहीं हो रहा था, जिससे न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।