दरोगा मूलचंद दूबे हुए सेवानिवृत्त, एसओ समेत सबकी आंखों में था आंसू - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 31 मई 2023

दरोगा मूलचंद दूबे हुए सेवानिवृत्त, एसओ समेत सबकी आंखों में था आंसू

जनपद के होनहार दरोगा मूल चंद दुबे आज अपने सर्विस से सेवानिवृत्त हुए । उनकी वर्तमान पोस्टिंग बबुरी थाने पर थी ।

दरोगा मूलचंद दूबे हुए सेवानिवृत्त, एसओ समेत सबकी आंखों में था आंसू
दरोगा मूलचंद दूबे हुए सेवानिवृत्त, एसओ समेत सबकी आंखों में था आंसू

  चन्दौली । जनपद के होनहार दरोगा मूल चंद दुबे आज अपने सर्विस से सेवानिवृत्त हुए ।उनकी वर्तमान पोस्टिंग बबुरी थाने पर थी ।जहां पर उन्होंने अपने सक्रियता से बदमाशों पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल किया था। 

आज रिटायरमेंट होने पर उन्होंने कहा कि दुख तो हो रहा है कि मैं इस विभाग से जा रहा हूं। यह विभाग मुझे बहुत कुछ दिया। मेरी पहचान मेरा कार्य और मेरी उम्र इस विभाग को समर्पित रहा। मैं सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं। साथ ही साथ थानाध्यक्ष अमित कुमार की भी उन्होंने तारीफ किया।विदाई समारोह में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने दरोगा मूलचंद दुबे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज हमारे बीच से एक होनहार दरोगा जा रहा है।जिसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती।

इस दौरान थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अलावा उपनिरीक्षक सत्य नारायण शुक्ला उपनिरीक्षक प्रमोद शुक्ला उप निरीक्षक अनंत भार्गव राधेश्याम हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह हेड कांस्टेबल सत्येंद्र पांडे कांस्टेबल अनुज कृष्णा राहुल अमित सुमित सुमित थाने के समस्त कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे सबकी आंखों में आंसू थे।

 बताते चलें कि मूल चंद दुबे सरल स्वभाव के तेजतर्रार दरोगा थे जो अपने सर्विस के दौरान निष्पक्ष कार्यवाही के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने सर्विस के दौरान कई अनसुलझे पहलुओं को सरलता पूर्वक सुलझाया वह ब्लाइंड केशु का सफल अनावरण भी किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram