' पुलिस ने टूटते रिश्ते को बचाया, दो पत्नी एक छत के नीचे साथ रहने को तैयार ' - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 31 मई 2023

' पुलिस ने टूटते रिश्ते को बचाया, दो पत्नी एक छत के नीचे साथ रहने को तैयार '

एडिशनल डीसीपी महिला और अपराध ममता रानी के नेतृत्व में महिला सहायता प्रकोष्ठ उम्दा कार्य कर रही है।

' पुलिस ने टूटते रिश्ते को बचाया, दो पत्नी एक छत के नीचे साथ रहने को तैयार '

वाराणसी। एडिशनल डीसीपी महिला और अपराध ममता रानी के नेतृत्व में महिला सहायता प्रकोष्ठ उम्दा कार्य कर रही है। काउंसलर वर्षा प्रधान अपने शांत स्वभाव व समझबूझ से टूटते रिश्तों को आपसी सहमति से सुलह समझौते के आधार बचा रही हैं ।उन्होंने आज कुल 3 परिवारों को टूटने से बचाया। 

इस संदर्भ में वर्षा प्रधान ने कहा कि यह जो सुलह समझौता हुआ है ना, इसमें लड़का दो शादी किया था लेकिन जो है वह दोनों पत्नी को रखने को तैयार है और बोला है कि हम अपनी पत्नी को अपने साथ रखेंगे और इसका भी हम पूरी तरह से ख्याल रखेंगे। 

अगर हमसे कोई गलत चीज होती है, तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी। बता दें कि दोनों पत्नियों को एक साथ रहने में कोई परेशानी नहीं है और दोनों पत्नियां एक साथ हंसी-खुशी एक छत के नीचे रहने को तैयार हो गई हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram