आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत एक किशोरी गम्भीर रूप से झुलस गई, जिला अस्पताल मऊ ले जाते समय दोनों की मौत हो गई |
गाज़ीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के गाइं ( देऊपुर) गांव में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत एक किशोरी गम्भीर रूप से झुलस गई, जिन्हे जिला अस्पताल मऊ ले जाते समय दोनो की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार मंशा यादव पत्नि स्व लालमैन यादव उम्र 42 वर्ष और कुमकुम यादव पुत्री दीना यादव 17 दोनो प्रतिदिन की तरह शनिवार की शाम एक साथ घर से गोबर लेकर खेत में डालने गई थी तभी बारिश शुरू हो गई और वह गोबर खेत में डालकर पेड़ के नीचे आकर बैठने इसी बीच बिजली तरकी और वह दोनों लोग बुरी तरह झुलस गई खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जिला अस्पताल मऊ के लिए लेकर निकले जहां बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई,
वहीं बिजली तड़पने से दूसरी घटना कासिमाबाद थाना क्षेत्र के अडार गांव में हुई जहां पर ममता यादव उम्र 18 वर्ष पुत्री रामविलास घर से गोबर लेकर खेत में डालने गई थी तभी अचानक बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई
तीसरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के बगही बासी के पूरा में हुई जहां घर के बाहर खड़े राम बचन राजभर पुत्र गुलशन राजभर उम्र 14 वर्ष और श्याम जीत पुत्र फेकू राजभर के ऊपर अचानक बिजली गिरने से दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमें रामबचन राजभर की मौके पर ही मौत हो गई और श्यामजीत की का मऊ स्थित जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।