बीएचयू (BHU) में तैनात महिला डाक्टर डा. काजल कुमारी साइबर ठगी का शिकार हो गईं।
ज्योति केशरी ,वाराणसी /Purvanchal Crime | बीएचयू (BHU) में तैनात महिला डाक्टर डा. काजल कुमारी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। जालसाज ने आनलाइन कूलर बेचने के नाम पर उनसे दो बार में 11,600 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
वहीं 30 हजार रुपये और देने के लिए दबाव बनाने लगा। पैसे न देने पर गाली-गलौच करने लगा। भुक्तभोगी ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास सोमवार की रात जालसाज का फोन आया। आनलाइन कूलर बेचने की बात कहते हुए उसने पैसे ले लिए। स्वाइप मशीन से ट्रांजेक्शन के नाम पर 5800, 5800 रुपये लिए।
वहीं मंगलवार की सुबह जालसाज ने डाक्टर को दोबारा फोन किया और 30 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। चिकित्सक ने इससे इनकार कर दिया, तो जालसाज ने गालियां देनी शुरू कर दीं। पुलिस ने जांच सुरु कर दिया है।