पैंतीस लाख की हेरोइन के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

मंगलवार, 20 जून 2023

पैंतीस लाख की हेरोइन के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

एसपी गाजीपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पैंतीस लाख की हेरोइन के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 

पैंतीस लाख की हेरोइन के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

गाजीपुर। एसपी गाजीपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व सीओ जमानियां की निगरानी में स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना रेवतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिहार प्रांत से हीरोइन की तस्करी करके आ रहे अन्तर्राज्यीय हेरोइन तस्कर अमित कुमार गुप्ता पुत्र बाढू गुप्ता निवासी ग्राम रेवतीपुर भीष्मदेव राय पट्टी थाना रेवतीपुर को रेवतीपुर पुलिया थाना रेवतीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने तस्कर के पास से कुल 352 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकल सुपर स्प्लेंडर बरामद करने में सफलता पायी । जिसकी कीमत 35 लाख बताई गयी है . पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना रेवतीपुर में एफआईआर पंजीकृत करके नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram.