जगदीशपुर के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने महिला को धक्का मार दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
![]() |
ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत |
बबुरी , चन्दौली । थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने महिला को धक्का मार दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखते ही आप पास के लोगो ने इसकी सूचना बबुरी थाने को दिया |वही सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवाशी अशोक राम उम्र 45 वर्ष अपने पति मीरा देवी उम्र 42वर्ष को साइकिल पर बैठ के बबुरी बाजार आ रहे थे, अभी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर सामने आ कर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अशोक राम को गंभीर रूप से घायल हो गए परंतु मीरा देवी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई |
वहीं आसपास के लोगों ने यह घंटा देख बबुरी पुलिस को सूचित किया खबर सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर अशोक कुमार को चंदौली जिला चिकित्सालय इसका इलाज के लिए भर्ती कराया और उनकी पत्नी जिनकी मृत्यु हो गई थी ,जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अगली कार्रवाई में जुटे।