चौकी प्रभारी सुफियान ने 2 अभियुक्त को चोरी गये सामान के सहित गिरफ्तार किया |
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/2023 धारा 380 भा0दवि0 से सम्बन्धित
अभियुक्तगण
1. बगवात कवि राज उर्फ मो0 समीम पुत्र मो0 सरीफ उर्फ अकलमन्द नि0 रजत सोनकर के मकान में किराये पर मकान सं0 जे 35/7 शैलपुत्री नक्खीघाट थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी उम्र करीब 46 वर्ष व
2. शिव प्रसाद सेठ पुत्र स्व0 नन्दलाल सेठ नि0 ए 30/18 हनुमान फाटक थाना आदमपुर कमि0 वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त के क्रम में बरामदगी के आधार पर धारा 411/414 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है