कैण्ट थाना क्षेत्र के बटुकेश्वर नगर कॉलोनी निवासी पूर्व छात्रनेता बलवंत सिंह 48 वर्ष पुत्र श्री रवीन्द्र नाथ सिंह का घर मे शव मिला।
![]() |
कैण्ट थाना क्षेत्र में कमरे में छात्रनेता मृत पाया गया |
वाराणसी। जनपद के कैण्ट थाना क्षेत्र के बटुकेश्वर नगर कॉलोनी निवासी पूर्व छात्रनेता बलवंत सिंह 48 वर्ष पुत्र श्री रवीन्द्र नाथ सिंह का घर मे शव मिला। मृतक अपने टकटकपुर स्थित उक्त मकान में अकेले ही घर में रहता था ,टिफिन देने वाला आया तो परंतु 2 घंटे से दरवाजा नहीं खुला।
तब सूचना 112 नं को दी गई।सूचना पर चौकी प्रभारी अर्दली बाजार प्रकाश सिंह चौहान ने मौके पर पहुँचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया परंतु अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजन से वार्ता कर दरवाजे को खोला गया तो बलवंत मृत अवस्था मे कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ था।
मृतक मूलतः मेहनाजपुर आजमगढ़ के निवासी है और सूचना पर मृतक के परिजन वाराणसी पहुँचे और पिता के द्वारा कैण्ट पुलिस को सूचित किया गया।