इंस्पेक्टर सत्येन्द्र विक्रम सिंह व सीओ चकिया रघुराज ने बिहार बॉर्डर पर पैदल गश्त के दौरान बाहर से आने- जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया |
![]() |
इंस्पेक्टर सत्येन्द्र ने सीओ रघुराज के साथ जिले के बॉर्डर पर किया गश्त |
इलिया, चन्दौली । इंस्पेक्टर सत्येन्द्र विक्रम सिंह व सीओ चकिया रघुराज ने जनपद के बिहार बॉर्डर पर पैदल गश्त के दौरान बाहर से आने-जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया।
अचानक से भारी फोर्स देखकर रोडछाप मनचलो ने थाना क्षेत्र को छोड़कर भाग जाना ही उचित समझा।हालांकि चेकिंग अभियान में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं पकड़ा गया।
बताते चलें कि इंस्पेक्टर सत्येंद्र विक्रम सिंह लगातार देर रात तक पैदल गश्त कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।