रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण सहित अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पीडीडीयू नगर। डीडीयू जक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण सहित अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक डीडीयू सुरेश कुमार सिंह वह आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा प्लेटफार्म संख्या 5/6 के पास से एक अभियुक्त अमर कुमार नामक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने 1 किलो अफीम बरामद किया गया।
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रु बताई जाती है। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि अनजान व्यक्तियों से अफीम खरीदकर ट्रेन के माध्यम से दिल्ली प्रान्त में ले जाकर ऊँचे भाव में बेचता था। जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।