बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी नहर पुलिया से पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया |
![]() |
सांकेतिक फोटो |
चहनियां,चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी नहर पुलिया से पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया । विगत दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ही एक गांव में घर मे घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया था । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध व अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी राजेश राय के निर्देशन में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि बलात्कार करने वाला वांछित अभियुक्त कैथी नहर पर मौजूद है ।
बलुआ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध जय सिंह व कांस्टेबल राजू सिंह ने चेकिंग कर रहे थे । जो सूचना पर मौके उक्त बाल अपचारी को गिरफ्तार कर थाने ले आये । विधिक कारवाही कर जेल भेज दिया गया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 1 जुलाई की रात्रि में बाल अपचारी कैथी पश्चिम पूरा निवासी रात्रि में 1.30 बजे घर मे घुसकर जबरदस्ती बलात्कार किया था । नाबालिग पुत्री घर मे सो रही थी । बलुआ थाने में इसके खिलाफ 2 जुलाई को मुकदमा पंजीकृत हुआ था । जो बलात्कार करने के बाद फरार चल रहा था । बिधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है ।