करण्डा क्षेत्र में एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स के साथ दो आपराधी गिरफ्तार किया गया|
करण्डा ,गाजीपुर। जनपद के थाना करण्डा क्षेत्र में एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स के साथ दो आपराधी गिरफ्तार हुए|
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर व थानाध्यक्ष के कुशल निर्देशन में आज शनिवार को करण्डा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रात्रिगश्त के दौरान मुखबीरखास की सूचना पर माहेपुर तिराहे से एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद मोटर साइकिल हीरो HF डिलक्स के साथ अजय उर्फ घन्टू पुत्र विजय यादव नि0ग्राम खिजिरपुर थाना करण्डा गाजीपुर और राजू यादव पुत्र दीनानाथ यादव नि0ग्राम चोचकपुर बरवाँ थाना करण्डा गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया| पकड़े गए दोनों अपराधी कई मामले में नामजद हैं |
गिरफ्तार करने वाला टीम-
1.उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद तिवारी
2.हे0का0 रामप्रताप सिंह
3.कां0 अश्वनी कुशवाहा
4.कां0 प्रफुल्ल कुमार