चंदौली कोतवाली/सर्विलांस एवं स्वाट टीम द्वारा एक हेरोइन तस्कर हलीम अहमद को गिरफ्तार किया गया।
![]() |
हेरोइन बरामद तस्कर गिरफ्तार |
पीडीडीयू नगर(चंदौली)|पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब की तस्करी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चंदौली कोतवाली/सर्विलांस एवं स्वाट टीम द्वारा एक हेरोइन तस्कर हलीम अहमद को गिरफ्तार किया गया।
जिसके पास से पुलिस ने 28 ग्राम हेरोइन बरामद किया।पकड़े हुए तस्कर ने बताया कि मैं हीरोइन को लाकर बेचता हूं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंदौली राजीव सिंह,सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव,स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।पकड़े गए तस्कर पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।