महुंजी गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर प्रिंस कुमार बीते 31 मई को घर के बाहर से लापता हो गया ।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। थाना क्षेत्र के महुंजी गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर प्रिंस कुमार बीते 31 मई को घर के बाहर से लापता हो गया था। किशोर के पिता पिंटू बिन्द के तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्जकर अगली कार्रवाही में जुट गई।
महुंजी गांव निवासी पिंटू बिन्द का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार 31 मई को घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक किशोर गायब हो गया। परिजनों ने आस पास व रिश्तेदारों के पास किशोर का काफी खोजबीन किया।
बावजूद किशोर का कोई जानकारी नहीं मिल सका।अंत मे थक हारकर किशोर के पिता पिंटू बिन्द ने थाने पर तहरीर दिया।पुलिस किशोर के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्जकर अगली कार्रवाही में जुट गई।