पंद्रह साल की नाबालिग किशोरी बन गई बिन ब्याही मां, रिश्तेदार ने बनाया था हवस का शिकार - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 13 जून 2023

पंद्रह साल की नाबालिग किशोरी बन गई बिन ब्याही मां, रिश्तेदार ने बनाया था हवस का शिकार

यह एक ऐसी खबर है, जहां हवस ने एक बार फिर रिश्तों का खून कर दिया। रिश्तेदार की हवस का शिकार हुई 15 साल की नाबालिग एक बच्चे की बिन ब्याही मां बन गई है ।

पंद्रह साल की नाबालिग किशोरी बन गई बिन ब्याही मां, रिश्तेदार ने बनाया था हवस का शिकार

हरदोई / Purvanchal Crime यह एक ऐसी खबर हैं जहां हवस ने एक बार फिर रिश्तों का खून कर दिया। आज रिश्तेदार की हवस का शिकार हुई 15 साल की नाबालिग एक बच्चे की बिन ब्याही मां बन गई है । इसका पता हुआ तो सुनने वालों के होश उड़ गए। 8 माह की गर्भवती बच्ची के मां बनने के बारे में अभी पुलिस के सज्ञान में नहीं आया है।  

मामला टड़ियावां थाने के एक गांव का है। वहां रहने वाली एक 15 साल की बच्ची के साथ उसी के रिश्तेदार ने रिश्तों का खून करते हुए उसके साथ अपना मुंह काला किया था। हवस का शिकार बनी बच्ची ने डर के चलते अपने घर वालों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया, लेकिन जब वह गर्भवती हुई और धीरे-धीरे 8 माह गुज़र गए , तब उसे देख कर घर वालों के होश उड़ गए। 

पिछले हफ्ते उसकी तबियत काफी बिगड़ गई। घर वालों ने उसे 8 जून को उसे मेडिकल कालेज के ज़िला महिला हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसने एक बच्चे को जन्म भी दिया। हालांकि, अब उस नाबालिग बच्ची को मानसिक विक्षिप्त बता कर रिश्तेदार की काली करतूत पर पर्दा डाल दिया गया है। मंगलवार को 15 साल की बच्ची के बिन ब्याही मां बनने की खबर ने प्रशासनिक अमला अवाक है। एसएचओ टड़ियावां गंगेश शुक्ला का कहना है कि ऐसे किसी मामले की फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram.