गोंडा : टेढ़ी नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, मचा कोहराम - PURVANCHAL CRIME

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 13 जून 2023

गोंडा : टेढ़ी नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

इस भीषण गर्मी के बीच आज मंगलवार को टेढ़ी नदी में नहाने गए दो युवकों की नदी के भंवर में फंसकर गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। 

गोंडा : टेढ़ी नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

गोंडा। इस भीषण गर्मी के बीच आज मंगलवार को टेढ़ी नदी में नहाने गए दो युवकों की नदी के भंवर में फंसकर गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला और तत्काल उन्हे जिला हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।  

ये दोनों युवक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव के निवासी थे।‌ युवकों की मौत की खबर से उनके परिजनों नें कोहराम मच गया है। वहीं हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।  

यह मामला है कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव का। जहां अमित (18) अपने साथी अभय (17) के संग मंगलवार को भीषण गर्मी के बीच टेढ़ी नदी में नहाने के लिए कूद पड़े । इनके साथ कई अन्य बच्चे भी थे। नहाते समय अमित व अभय का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे भंवर में फंसकर डूबने लगे। 
अमित व अभय को डूबता देख नदी में नहा रहे दूसरे बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में डूब चुके थे। फिर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दिया। लेकिन नदी की गहराई अधिक होने से लोग आगे नहीं बढ़ने से डर रहे थे। 

 इस पर पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगा कर रेस्क्यू शुरू कर दिया । मशीन में रस्सी बांधकर पुलिस व कुछ अन्य लोग नदी के बीच उतरे और फिर दोनों युवकों की तलाश कर उन्हे बाहर निकाला।‌ पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक‌ देर हो चुकी थी। उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत की खबर से उनके घरों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों के करूण क्रदंन से गांव में मातम पसरा हुआ है।  


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल क्राइम मुजरिम को बेनकाब करती सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ पोर्टल Purvanchal Crime News For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter 👉 Instagram.